अम्बेडकर नगर न्यूज : मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर भाजपा कार्यकताओं ने घर-घर जाकर एकत्र किए मिट्टी जिला उपाध्यक्ष सुमन पाण्डेय

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकर नगर जनपद के विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा लगातार जनसंपर्क करते हुए अभियान को सफल बनाने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि विकास खण्ड़ जहांगीरगंज क्षेत्र सगहापुर गांव में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने कार्यकताओं ने कलश यात्रा निकाली। छोटी छोटी टोलियों में मिट्टी को नमन एवं वीरों के वंदन का नारा लगाते हुए भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय उद्घोष के साथ घर-घर जाकर शहीदों के सम्मान में मिट्टी और चावल एकत्रित किए ।देश के वीर सपूतों की स्मृति में विकास खण्ड़ जहांगीरगंज सगहापुर गांव में प्रत्येक घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित की।भाजपा नेत्री जिला उपाध्यक्ष सुमन पांडे ने कहा कि इस कार्यक्रम से आम लोगों से जुड़ने का मौका तो मिलेगा ही मगर उससे भी ज्यादा देश का हर वह नागरिक जिसने अपने घर की मिट्टी या चावल दिया है। उन सब की सहभागिता भी इस नेक काम में होगा। और वही सुमन पाण्डेय ने कहा कि देश की आजादी एवं सीमा पर बलिदान होने वाले सैनिकों के सम्मान में बन रही अमृत वाटिका देश के नौजवान एवं नौनिहालों के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
इस मौके पर सन्तोष मिश्रा पूनम उपाध्याय शशिकांत मिश्रा वकील, भंवरनाथ विश्वकर्मा विनीत मिश्रा राधेमोहन शुक्ला गंगा मिश्रा कृष्ण मोहन सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।