Ambedkar Nagar : युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन यादव ने मृतक के घर पहुँचकर दिया शोक संवेदना

संवाददाता-पंकज कुमार । अंबेडकर नगर जिले के विधानसभा क्षेत्र-आलापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत-संदहा मजगवा के समाजवादी पार्टी के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष संजय यादव के छोटे भाई की आकस्मिक निधन पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्मन यादव ने मृतक के घर पहुँचकर शोक सम्वेदना व्यक्त की,और परिजनों को ढाँढस बंधाया।
मालूम हो सपा के पूर्व सेक्टर अध्यक्ष के छोटे भाई बालगोबिंद उम्र 22 वर्ष का मुंबई में आकस्मिक निधन होने के उपरांत उनके निजी घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे समाजवादी पार्टी युवजनसभा के जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न यादव बबलू।इस मौके पर अभिषेक त्रिपाठी,शंभू पाल,अजीत यादव कैप्टन,सेक्टर अध्यक्ष सूर्य देव यादव,डॉ.अच्छे लाल यादव,शिव प्रसाद यादव सेक्टर अध्यक्ष,बजरंगी चैहान आदि लोग मौजूद रहे।बाल गोविंद की मृत्यु पर सभी समाजवादियों ने गहरा दुख व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार को हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।