Ambedkar Nagar : विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य ने SDM को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले से जन अधिकार पार्टी के अलापुर विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य ने उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेन्द्र श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा जी व भागीदारी संकल्प मोर्चा के आवाहन पर आज जन अधिकार पार्टी जिला इकाई अम्बेडकरनगर से विधानसभा अध्यक्ष आलापुर रमेश मौर्य ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी/उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल को महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में निम्न मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश की बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था ,महंगाई एवं आरक्षण में छेड़छाड़ को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की तरफ ले जाना चाहता हूं ।
प्रदेश में चारों तरफ हर रोज हत्या , लूट ,बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं जिसमें से तमाम घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है किंतु ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है चारों तरफ त्राहि-त्राहि मचा हुआ है किसानों की समस्या अलग। खरीफ की बुवाई /धान की रोपाई चल रही है किंतु कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन में किसान के पास खाद क्रय करने की क्षमता नहीं है। डीजल पेट्रोल की कीमतें अलग आसमान छू रही है।
संविधान एवं विधि द्वारा प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था तार-तार हो रहा है किंतु सरकार कुछ भी सुनने, समझने ,मानने और अवांछित तथ्यों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में जन अधिकार पार्टी एवम् भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा पिछले 1 जून 7 जून तक लगातार धरना प्रदर्शन भी किया गया और उसके बाद भी लगातार प्रत्येक सोमवार को प्रदर्शन किया जा रहा है और ज्ञापन के माध्यम से महामहिम को भी भेजा जा रहा है किन्तु शासन /प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है एक स्वस्थ लोक तंत्र में जनता की आवाज की इस प्रकार की अनदेखी अच्छी नहीं है। इस प्रकार उपजिलाधिकारी आलापुर को ज्ञापन सौंपने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमेश मौर्य के साथ, विधानसभा उपाध्यक्ष सम्राट रमेश मौर्य, मुकेश मौर्य, नरसिंह मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सुनील मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष राहुल मौर्य, संगठन मंत्री आलापुर राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, कन्हैया गौड़, सुधाकर वर्मा के साथ सक्रिय कार्यकर्ता शामिल रहे।