संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा: आज दिनांक 20 10 2020 दिन मंगलवार समय 11:30 बजे जिला उद्योग केंद्र नुनिहाई आगरा पर श्रम प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी आगरा के जिला अध्यक्ष श्री यदि नंदन आर्य जे के गुप्ता जी जिला महासचिव आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की प्रस्तावित लोन योजना ,व महिला कल्याणकारी योजनाओं में संबंधित विभाग के बाबू एवं कर्मचारीयो के द्वारा लापरवाही टालमटोल बद नियति से रिश्वतखोरी मांगने पर ज्ञापन दिया गया लेकिन जिला उद्योग केंद्र में एक भी अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहा एक और बात सामने आई वर्तमान दो आवेदकों ने जिला उद्योग केंद्र मैं कर्मचारियों पर दो पर्सेंट की कमीशन मांगने इल्जाम लगा है 
जिसमें जिला जिलाधिकारी महोदय द्वारा जांच जिला उद्योग केंद्र द्वारा कराई जा रही है जिसमें उक्त दोनों आवेदकों को जिला उद्योग केंद्र में आज दोपहर 12:00 बजे आज दिनांक 20.10.2020 को बुलाया लेकिन मौके पर कार्यालय में कोई भी अधिकारी उनकी बात सुनने व जिला उद्योग कार्यालय का पक्ष रखने कोई भी कर्मचारी कि उपस्थित नहीं रहा इस बात से प्रतीत होता है कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा लगातार लापरवाही टालमटोली व 2% की कमीशन मांगी जा रही है मौके पर आज यति नंदन आर्य जेके गुप्ता जिला महासचिव आम आदमी पार्टीजी करतार सिंह सिकंदर अमित कुमार चेतन श्रीवास्तव राजकुमार भारती भानु प्रताप सिंह रिहान कुरेशी सौरभ कुमार मुन्ना भदौरिया प्रशांत शर्मा