Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: विधवा ने सभासद पर बेवजह मारपीट करने का लगाया आरोप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: कोतवाली क्षेत्र के गली जोरावर निवासी एक विधवा ने गली के ही दबंग सभासद पर बेवजह गाली गलौज करने और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी विधवा सुमन शर्मा पत्नी स्व विनोद का आरोप है कि उनकी गली का ही सभासद अखिलेश पुत्र गयादत्त शर्मा चुनावी रंजिश को लेकर आये दिन उनके और बच्चों के साथ गाली गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है जिसके कारण मानसिक रूप से तनाव में है।

Agra News: विधवा ने सभासद पर बेवजह मारपीट करने का लगाया आरोप

महिला का आरोप है कि रविवार शाम को दबंग सभासद ने अपने भाई दीपक व अन्य साथियों के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया और गेट को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया।उसके चीखने चिल्लाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए।लोगों के एकत्रित होने पर दबंग सभासद अपने साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देकर चला गया।विधवा ने डरी सहमी हालत में थाने जाकर पुलिस को तहरीर देकर दबंग सभासद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Agra News: विधवा ने सभासद पर बेवजह मारपीट करने का लगाया आरोप

विधवा महिला का कहना है कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है जिसका फायदा उठाकर सभासद उसके व उसके बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।उसने पुलिस से सभासद के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स