Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
Agra News: अज्ञात चोरों ने विद्यालय के ताले चटका कर उड़ाया मिड डे मील का सामान

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के फरेरी गांव में देर रात अज्ञात चोर विद्यालय के ताले चटका कर कमरों में रखा हुआ मिड डे मील का सामान बर्तन आदि चोरी कर ले गए। सुबह ग्रामीणों ने कमरे के ताले टूटे देख कर प्रधानाचार्य को फोन कर सूचना दी। प्रधानाचार्य ने विद्यालय में हुई चोरी का आकलन कर डायल 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 ने घटना की छानबीन की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजनाथ बाबू ने स्कूल में हुई चोरी की तहरीर थाना बाह दर्ज करायी।पुलिस अज्ञात चोरों द्वारा की गई वारदात की छानबीन कर रही है।





