Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News  सामर्थ्यवान संस्था द्वारा दो दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं बैसाखी प्रदान की गई

संवाद दाता मुस्कान सिंह आजाद

सामर्थ्यवान संस्था द्वारा दो दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल एवं बैसाखी बिल्कुल निशुल्क प्रदान की गई यह ट्राई साइकिल राजीव सक्सेना निधि सक्सेना व ग्लोबल फाइनेंशियल कंसलटेंट संजय प्लेस आगरा द्वारा संस्था को स्पॉन्सर की गई इस आयोजन में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग आगरा के निदेशक डॉ सुशील गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे और उन्होंने संस्था के किए हुए कार्यों की सराहना की और संस्था को सहयोग देने का भरोसा दिया है  ।

Agra News Tricycle and crutches were provided to two disabled people by the powerful organization.

संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया की एक महिला दिव्यांग एक पुरुष दिव्यांग जिनके पास ट्राई साइकिल नहीं थी और बहुत परेशानी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे तो उन लोगों को ट्राई साइकिल देकर के हृदय भर आया क्योंकि दोनों ने कई जगह ट्राई साइकिल के लिए संपर्क किया कहीं से नहीं मिली हमारी संस्था दिव्यांगों के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी संस्था के कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

Agra News Tricycle and crutches were provided to two disabled people by the powerful organization.
कालिंदीपुरम खंदारी के पार्षद निशांत सिंह भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सराहना की
मनोरमा, गोपाल, माधव, राकेश, रजत, राघव, प्रशांत शर्मा, रेखा, मधु ,राजन, ललित गौतम जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: