Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने फूलों और चंदन से महका होली मिलन समारोह

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद

आगरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई द्वारा जीवनी मंडी स्थित एक होटल में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शहर एवं जिले के सभी व्यापारियों ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। सभी का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया गया।

Agra News Traders of Udyog Vyapar Mandal celebrated Holi meeting fragrant with flowers and sandalwood.
होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि जीएसटी कमिश्नर ग्रेट 1 मारुति शरण चौबे एवं एडिशनल कमिश्नर ग्रेट 2 सर्वजीत सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि संयुक्त महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल श्याम मोहन द्विवेदी, जॉइंट कमिश्नर एसआईबी बीडी शुक्ला और सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी रहे। अतिथियों ने कहा कि होली भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख पर्व है जो खुशी, आनंद, प्रेम और एकता का प्रतीक है। इसे सामाजिक बन्धनों को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर मानना चाहिए। होली एक आपसी समझ, समरसता और समानता का प्रतीक और पवित्र परंपराओं को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका है और हमें इसे समर्थन करना चाहिए और इसका आनंद लेना चाहिए।

Agra News Traders of Udyog Vyapar Mandal celebrated Holi meeting fragrant with flowers and sandalwood.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जिला अध्यक्ष गिरिराज अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरुनानी,मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, सुनील जैन, शैलेश खंडेलवाल , किशोर बुधरानी, डीसी मित्तल, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, अनुराग गोयल, रोहित आयलानी , राजेंद्र सिंह, सुलेमान ,ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: