Agra News: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक युवक ने अकेली नाबालिग किशोरी के घर मे कूदकर किशोरी से के साथ दुष्कर्म किया था।परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।जहां से उसे जेल भेज दिया।
विदित हो कि थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया था कि वह मजदूरी करता है और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। घर पर उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली रहती है। बीते मंगलवार को पड़ोस के ही रहने वाले दबंग युवक सौरभ पुत्र रामस्वरूप उर्फ छोटे ने उसकी नाबालिग किशोरी से अश्लील हरकतें कर मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उसकी पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया और किशोरी को बंदूक की नोक पर जबरन भगा ले जाने का दबाब डालने लगा नहीं जाने पर पिता को गोली मारने की धमकी दी थी।
युवक द्वारा ब्लैक मेल करने और पिता को गोली मारने की धमकी से किशोरी दहशत में आ गयी थी। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी थी।आरोपी के खिलाफ 166/21 धारा 376/354/506 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया गया था।आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रहीं थीं।मंगलवार को पुलिस ने दबिश के दौरान आरोपी युवक सौरभ को गिरफ्तार कर लिया ।जहां से उसे जेल भेज दिया।थानाध्यक्ष बाह विनोद कुमार पवार ने बताया पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।