Agra News : प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर शेयर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमित सिंह की नेतृत्व में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का फूंका पुतला

संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
अनुराग ठाकुर के खिलाफ कांग्रेसियों ने पुतला फुका, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर का आगरा महानगर कांग्रेस कमेटी ,द्वारा राजा मंडी चौराहे पर पुतला दहन किया , उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारी बल में भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस बल को आगे कर हमें रोकने का प्रयास किया ,शहर अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि जिस तरीके से सांसद में अनुराग ठाकुर ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया है ,इसकी पूरा देश निदा करता है ।
जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे ने बताया, की जिस तरीके से तरीके से अर्जुन ने मछली की आंख को देखकर निशाना सदा था ,इस तरह विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने कहा है कि हम देश में जाति जनगणना करा के रहेंगे और-जब संघर्ष का वक्त आएगा
कांग्रेस पार्टी तत्पर संघर्ष करेगी पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर अध्यक्ष अमित सिंह जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा अनुज शिवहरे ताहिर हुसैन राजीव गुप्ता बुरहान शमसी अदनान कुरैशी दीपक शर्मा मोहम्मद आरिफ ,अंकुश गौतमसतीश सिकरवार हबीब कुरैशी सलमान कुरेशी, गीता सिंह, अमीरचंद जाटव, सुभाष उपाध्याय ,अर्सल अहमद, अविनाश गेहलोत, राकेश गंगोत्री, कैलाश खैर, अमित जय चंद, विकास माहौर, सलमान कुरैशी, संदीप सिंह, विकास निमिष, बंटी, सनी अल्वी, संजय जाटव आदि लोगों उपस्थित रहे।