Agra News: बाह विधानसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ एम एल सी चुनाव

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: ब्लॉक बाह, जैतपुर और पिनाहट क्षेत्र में एमएलसी चुनाव को लेकर शनिवार को सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हो गई थी।
एमएलसी चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के समर्थन में जनप्रतिनिधि मतदान करने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंचे। पिनाहट,बाह, जैतपुर ब्लॉक परिसरों में अलग-अलग बनाए गए मतदान पोलिंग बूथों पर जनप्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्य, सभासद, चेयरमैन, विधान परिषद सदस्यों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान किया गया। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्ध सैनिक बल एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था जहां पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रही एमएलसी चुनाव की वोटिंग मतदान केंद्रों पर शांतिप्रिय दोपहर बाद संपन्न हो गई कोई विवाद की स्थिति पैदा नहीं हुई। वही क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र बाह ब्लॉक परिसर पहुंची जहां उन्होंने मतदान केंद्र पर एमएलसी भाजपा प्रत्याशी विजय शिवहरे के समर्थन में ग्राम प्रधानों के साथ वोट किया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जीत का विक्ट्री चिन्न बनाकर खुशी जाहिर की।
वही तीनों ब्लॉक परिसरों के मतदान केंद्रों पर ब्लॉक बाह में 151 वोटो में से 149 पड़े, ब्लॉक जैतपुर ब्लॉक में 106 में से 106 बोट पड़े जबकि ब्लॉक पिनाहट में 113 वोटों में से 113 वोट पड़े, शत प्रतिशत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।इस दौरान पोलिंग मतदान केंद्र पर एसडीएम बाह रतन सिंह वर्मा, क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह, बाह थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी जैतपुर मनोज कुमार शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे।