Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य

पत्रकारों की जल्द रिहाई के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बलिया में इंटर मीडिएट परीक्षा के दौरान इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय के पेपर लीक होने के मामले में प्रशासन द्वारा पेपर लीक की सूचना देने वाले पत्रकारों के ही खिलाफ कार्यवाही की गई थी।पत्रकारों पर कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है।

Agra News: बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी बाह को सौंपा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने बलिया के पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन के द्वारा पत्रकारों पर की कार्रवाई बहुत ही निंदनीय है। गलत तरीके से की गई कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। बाह के तहसील परिसर में तहसील के दर्जनों पत्रकार साथियों ने शुक्रवार को एक बैठक आयोजित करने के बाद उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बलिया में पत्रकारों पर की गई कानूनी कार्रवाई वापस लेने की मांग की गई है। पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव नीरज परिहार ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है और प्रशासन के साथ मिलकर समाज में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करता है ऐसी स्थिति में पत्रकारों पर ही आरोप लगाकर उनके खिलाफ ही कार्यवाही करना गलत है। निर्दोष व्यक्तियों पर कार्यवाही से समाज में भय व्याप्त होता है और कानून के प्रति लोगों की आस्था कम होती है। ज्ञापन में पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है।

Agra News: बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य

इस दौरान इन्द्रेश तोमर, नीरज परिहार,सत्येंद्र दुबे,उपेंद्र भदौरिया,रवि परिहार, अभिषेक परिहार,लवकुश श्रीवास्तव,धर्मेंद्र चौहान, सुशील चन्द्रा,अंकुर तिवारी, नीरज धनगर, बबलू यादव, ध्रुव तोमर, नीरज यादव, अमरेश शाक्य, कुलदीप सिंह, पुनीत शर्मा, अरविंद शर्मा,आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स