Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बटेश्वर मेले में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: बाह क्षेत्र के तीर्थ धाम बटेश्वर मे जिला पंचायत आगरा द्वारा हर वर्ष मेले का आयोजन कराया जाता है। बटेश्वर में पशु मेला खत्म होने के बाद लोक मेले का आयोजन चल रहा है जिसमें जिला पंचायत द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। वही गुरुवार की रात जिला पंचायत द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एसपी सिंह बघेल पहुंचे जहां उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया, एवं पूर्व विधायक फतेहाबाद डॉ राजेंद्र सिंह की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 

दूर दराज से पहुंचे कवि वेदव्रत बाजपेई जी, पंडित अशोक नागर, रजनीश मिश्रा, कुलदीप रंगीला, यशपाल सिंह, ओमप्रकाश निडर, रामबाबू सिकरवार, प्रवीण कुमार पांडे, बलराम श्रीवास्तव, सलोनी राणा, पल्लवी त्रिपाठी, लटूरी लट्ठ आदि कवियों ने कवि सम्मेलन में भाग लेकर गुरुवार रात अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया। कवियों की व्यंग पर जमकर लोगों ने ठहाके लगाए। अपनी काव्य रस, हास्य रस, वीर रस आदि कविताओं धाराओं से जमकर लोगों की तालियां बटोरी।

 

Agra News: बटेश्वर मेले में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजनकवियों ने कविताओं के माध्यम से समाज का आइना दिखाया। कवि सम्मेलन को सुनने के लिए दूरदराज के जिलों सहित क्षेत्रीय गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग बटेश्वर धाम पहुंचे थे। रात भर चले कवि सम्मेलन में लोगों ने कवियों की कविताओं और व्यंग पर जमकर आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स