Agra News: शौहदे ने घर में घुसकर की युवती के साथ की छेड़छाड़

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में मंगलवार को एक युवती अपने घर पर अकेली थी माता पिता अपनी रिश्तेदारी में फिरोजाबाद गए हुए थे। आरोप है कि देर रात युवक सोनेलाल और झीगुरी पुत्र शोभाराम घर में घुस आया और युवती के मां बाप को घर में ना पाकर अकेले का फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने लगा और युवती को रुपए दिखाते हुए बदनीयती से छेड़खानी करते हुए रुपए लेकर गलत कार्य करने के लिए कहने लगा।
जिसका युवती ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने युवती के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। युवती के चीखने चिल्लाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। बुधवार को पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और मामले से पुलिस को अवगत कराया।
परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 (क) 452, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं थानाध्यक्ष चित्राहाट महेंद्र सिंह भदोरिया का कहना है पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।