Agra News: पूर्व मंत्री व विधायक ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट थाना क्षेत्र के गाँव उमरैठा मे पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ने चौपाल लगाकर ग्राणीणो की समस्यायें सुनी। शनिवार को उमरेठा स्थित रेवारी वाली माता मंदिर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह व विधायक पक्षालिका सिह ने ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम मे चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याए सुनी।
इस दौरान बिजली संकट व आवारा गोवंश की समस्या समस्या बडा मुद्दा रहा जिनको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि समस्याओ के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द निराकरण कराने का प्रयास करेंगे।इस दौरान चौपाल मे ग्रामीणो द्वारा पूर्व मंत्री व विधायक का स्वाफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का सचालन संतोष गहलोत ने किया ।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदौरिया , राकेश भदौरिया , देवानंद परिहार , भीम सेन भदौरिया , पिंकी भदौरिया , आशुतोष भदौरिया , रजत परिहार,रामबीर परिहार आदि लोग मौजूद रहे।