Agra News: Bhadavar Vidya Mandir P.G. Formation of five member disciplinary committee in College Bah, Agra
ब्यूरो संवाददाता
बाह/आगरा : आज दिनांक 13-12-2021 को भदावर विद्या मंदिर पी.जी.काॅलेज बाह, आगरा में प्राचार्य डॉ सुकेश यादव की अध्यक्षता में अनुशासन समिति के गठन हेतु एक अति आवश्यक मीटिंग आहूत हुईं। जिसमे प्राचार्य डॉ सुकेश यादव ने कॉलेज की पांच सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया। जिसमे सर्वसम्मति से डॉ आशुतोष यादव को मुख्य अनुशासन अधिकारी तथा समिति के सदस्य के रूप में डाॅ सुमनलता पाल, डाॅ सतीश कुमार, लोकेंद्र सिंह, कोमल सिंह को चुना गया।
इस मौके पर डा महेंद्र कुमार, डाॅ निर्भय सिंह, डाॅ शम्स आलम, डाॅ क्षमा मिश्र, इंद्रपाल सिंह, दिगविजय नाथ, मुलायम सिंह, उदयभान, अनुज, प्रवेंद्र, राघवेन्द्र सिंह, पंकज अग्रवाल, अनिल गुप्ता,आशीष गुप्ता, प्रियंका, हरी निवास शर्मा आदि मौजूद रहे।