संवाददाता अभय शर्मा
आगरा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का गठन हुआ जिला अध्यक्ष मीनू ने एक प्रेस वार्ता कर जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की जिसमें एक कोषाध्यक्ष 6 उपाध्यक्ष 9 महासचिव 19 सचिव की घोषणा की गई कोषाध्यक्ष का पद दिया गया आगरा शहर के जाने माने डॉक्टर राशिद चौधरी कार्यक्रम के उपरांत प्रदेश सचिव आगरा प्रभारी योगेश तालान ने जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मीनू से भरी सभा मे मीडिया की मौजूदगी में योगेश तालान भिड़ गए और जिला अध्यक्ष को खरी खोटी सुनने लगे जिला अध्यक्ष राघवेंद्र मीनू ने विन्रमता से उनको समझाने की कोशिश करने लगे परन्तु योगेश तालान ने एक न सुनी और कार्येक्रम से निकल कर चले गए