Agra News: आम आदमी पार्टी लगातार कोरोना काम में भर रहा गरीबों का पेट

आगरा संवाददाता
आगरा। आम आदमी पार्टी की रसोई का 9 वाँ दिन है आम आदमी की रसोई पूरे देश प्रदेश में जरूरतमंदों की जरूरत बनी यह श्रेय सबसे ज्यादा माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी माननीय सांसद संजय सिंह जी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी को जाता है भूखे लोगों को भोजन मिल रहा है भोजन मिलते ही सभी ने आम आदमी पार्टी को दुआएं दी हैं आगरा में भी जिलाध्यक्ष बनैंसिंह पहलवान की उपस्थिति में रसोई का कार्यक्रम लगातार चल रहा है जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रभारी नूर मोहम्मद सिद्दीकी प्रमोद सिप्पी जिला उपाध्यक्ष रोमी बाल्मीकि प्रदेश सचिव एससी एसटी ज के गुप्ता अमेश सूरी जी रमजान अब्बास जी अनुज गुप्ता मुन्ना बाबू शैलेंद्र गायत्री भानु प्रताप राजकुमार भारती राखी सिप्पी जी ईसिका सिप्पी नदीम नूर ने रावली पर टीम सहित सभी ने भोजन की पैकिंग की शहर मैं आज 10 स्थानों पर भोजन वितरण किया जाएगा । स्थान शाहगंज ,रावली ,मोती महल आगरा कैंट सुल्तानपुरा,गोपाल पुरा ,विजली घर ऐम जी रोड , राजा मंडी सुन्दरपाडा़ आदि स्थान ।