Breaking Newsबिहार

Bihar news आनंद किशोर के तुगलकी फरमान का ऐक्टू ने किया विरोध – रवीन्द्र कु0 “रवि

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के नगर निकायों के आयुक्तों व कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हड़ताली कर्मचारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई करें और एफआईआर भी।
बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ व ऐक्टू के जिला सचिव रवीन्द्र कुमार “रवि” ने कहा कि ऐसे तमाम तुगलकी फरमान का ऐक्टू विरोध करता है। आज चौथे दिन भी नगर निगम बेतिया में पूर्णत: हड़ताल सफल रहा. निकायों के कार्यालय सहित सभी सफाई कर्मियों की मांगे जायज है। अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करने लिए निकाय कर्मी किसी आनंद किशोर जैसे प्रधान सचिवों के मर्जी के मोहताज नहीं बल्कि यह हर कर्मचारी-मजदूरों का संवैधानिक अधिकार है। सरकार को ऐसे उदंड अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि ऐसे धमकियों/ तुगलकी फरमानों से हड़ताली कर्मियों को डराने जैसी बचकाना हरकत का जवाब आंदोलन तेज कर दिया जाएगा । मांगों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगी। मजदूर नेता रवीन्द्र रवि ने कहा नीतीश-भाजपा की सरकार आगे बढ़कर हड़ताली कर्मियों के प्रतिनिधियों से वार्ता करें और मांगों को पूरा कर हड़ताल समाप्त कराए। सफाई व स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्था को पटरी पर लाए। हड़ताली कर्मचारी हर स्तर के संघर्ष के लिए तैयार हैं। आने वाले दिनों में अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारी व निर्माण सहित असंगठित क्षेत्र के मजदूर भी निकाय कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतर एकजुटता जाहिर करेंगे। नगर निगम बेतिया के हड़ताली कर्मचारियों ने आनंद किशोर के तुगलकी फरमान पर, नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर का पुतला जलाया. मौके पर प्रमिला देवी, जयनारायण राऊत, सुजीत रावत, प्रमोद राउत, इंद्रासन राउत, गीता देवी, जगदीश राउत, ललन राम, सनी कुमार, राकेश राम, गुड़िया देवी, तबरेज आलम, आयशा खातून, आकाश राऊत, सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थें

 

. उधर नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में बेतिया नगर निगम के आयुक्त ने नगर थाना में एक आवेदन देकर हड़ताली कर्मचारियों द्वारा गाली गलौज और मारपीट करने तथा वार्ड नंबर 36 के सफाई वाहन चालक के साथ दुर्व्यवहार करने एवं वाहन को क्षतिग्रस्त करने आदि का आरोप लगाते हुए हड़ताली नेता रविंद्र कुमार रवि प्रमिला देवी एवं सुनैना देवी सहित 10 x15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया है वही बेतिया नगर निगम के आयुक्त अपने कुछ सहयोगी वार्ड पार्षदों तथा पुलिस बल के साथ कार्यालय गेट पर धरना दे रहे हड़तलियों को हटाने का प्रयास किया जिस पर दोनों तरफ से गाली गलौज, हो अल्लाह एवं जमकर हंगामा हुआ

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: