Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

इटावा पुलिस द्वारा अवैध रूप से शिकार की गयी लगभग 12.5 क्विटंल मछलियो को किया बरामद 

मनोज कुमार राजौरिया ।  इटावा जनपद में अवैध रूप से शिकार कर तस्करी करने वालो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शिकार की गयी लगभग 12.5 क्विटंल मछलियो को किया बरामद ।

Etawah News

दिनाकं 12.08.2020 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बकेवर चौराहे पर सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोग अवैध रूप से चम्बल नदी से मछलियो का परिवहन कर व्यासपुरा के रास्ते कस्बा बकेवर में आशिक खां के गौदाम में ले जा रहे है ।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग के अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं थाना बकेवर पुलिस तथा वन विभाग की टीम द्वारा आशिक खां के गोदाम के पास चेकिंग की जाने लगी , कुछ देर बाद ही एक सफेद रंग की पिकअप आती हुयी दिखायी दी जिसके संदिग्ध प्रतीत होन पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी को रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को तेजी से भगाते हुए आशिफ खां के गोदाम में ले गया । जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो गाडी में सवार सभी 05 व्यक्ति गाडी को गोदाम में छोडकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं गाडी की तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर से 32 पेटी मछलियां जिनका कुल लगभग बजन 12.5 क्विटल बरामद हुयी । उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1.नज्जू खान पुत्र इनायतुल्ला निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर ।
2. अजय खान पुत्र नज्जू खान निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर ।
3. अल्फासुल खान पुत्र नज्जू खान निवासी हाफिजनगर थाना बकेवर ।
4.आशिक खान पुत्र मेंहदी हसन निवासी हाफिज नगर थाना बकेवर ।
5.कल्लू यादव पुत्र जिलेदार सिहं निवासी रमउपुर परसौली थाना बकेवर ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स