Breaking Newsबिहार

Bihar News:-राजापाकर– वैशाली जिला अंतर्गत जनता दल यू की ओर से अति पिछड़ा जनसंपर्क यात्रा के तहत कर्पूरी रथ पूरे बिहार में चलाई जा रही है

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर

इसी दौरान कर्पूरी रथ राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के राजापाकर प्रखंड अंतर्गत रामपुर रत्नाकर पंचायत एवं जाफरपट्टी पंचायत में वैशाली जिला अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर जी के नेतृत्व में कर्पूरी रथ विभिन्न गांव टोलो में भ्रमण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है . वही जाफरपट्टी पंचायत में जनसंपर्क यात्रा के तहत जदयु कार्यकर्ताओं की बैठक की हुई।

Bihar News:- Rajapakar-- Karpuri Rath is being run throughout Bihar under the Extremely Backward Public Relations Tour by Janata Dal U under Vaishali district जिसमें कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया गया. तथा बुथ कमेटी को मजबूत करने पर बल दिया गया. कार्यक्रम की  अध्यक्षता राजापाकर प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार चौरसिया एवं संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव भीम सिंह चंद्रवंशी उर्फ भीम कुमार  ने किया ।Bihar News:- Rajapakar-- Karpuri Rath is being run throughout Bihar under the Extremely Backward Public Relations Tour by Janata Dal U under Vaishali district

कार्यक्रम में उपस्थित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन प्रसाद राजभर ,शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, अमरेंद्र कुमार शाह , ललन ठाकुर, सुबोध कुमार गुप्ता, संजीव ठाकुर, राकेश कुमार, ब्रजकिशोर गुप्ता, शंभू शाह, संतोष कुमार शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स