Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– भाजपा जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बेलकुंडा ग्राम निवासी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कुमार सौरभ उर्फ सौरभ शर्मा को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दिया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । प्रखंड क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. तथा कहा कि वे शुरू से ही भाजपा के संगठन में कार्य करने का अनुभव प्राप्त है. वह भाजपा के कर्मठ इमानदार कर्तव्य निष्ट कार्यकर्ता है. उनके नेतृत्व में प्रखंड से लेकर जिला तक भाजपा संगठन मजबूत होगा. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दिया है।

Bihar News-Rajapakar-- BJP District President Ajay Kushwaha congratulated former BJP District President Kumar Saurabh alias Saurabh Sharma, resident of Belkunda village of the block area, on being made the District Vice President.

बधाई देने वालों में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधवी सिंह, बबलू गुप्ता, अमरेश सिंह ,अमर वर्मा, सानू झा, नीतीश कुमार, लाल जी कुमार राकेश, ओंकार नाथ गुप्ता, ओमनाथ गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं।Bihar News-Rajapakar-- BJP District President Ajay Kushwaha congratulated former BJP District President Kumar Saurabh alias Saurabh Sharma, resident of Belkunda village of the block area, on being made the District Vice President.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स