Breaking Newsबिहार

Bihar News-राजापाकर– केसीआई विद्यालय के परिसर में वर्ग 4 के छात्र-छात्रा उत्कर्ष कुमार एवं मन्नत कुमारी के जन्मदिन पर आज विद्यालय परिसर में वृक्ष भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी गई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ज्ञात हो विद्यालय के शिक्षक महेंद्र राय द्वारा हमेशा सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में जाकर जन्मदिन पर छात्राओं को वृक्ष भेंट करते हैं. ताकि आने वाले पीढ़ी वृक्ष के महत्व को समझ सके।

Bihar News-Rajapakar-- On the birthday of class 4 students Utkarsh Kumar and Mannat Kumari in KCI school premises, they were congratulated by presenting a tree in the school premises today.

वही हमारा वातावरण हरियाली स्वच्छ बना रहे. वृक्ष बरसात के कारण भी है .जहां वृक्ष नहीं होता वहां बरसात नहीं होता और जीवन बहुत मुश्किल हो जाता है. विद्यालय के निदेशक एसपी सिंह ने भी बच्चों के जन्मदिन पर बधाई दिया तथा वृक्ष भेंट कर उन्हें वृक्ष के महत्व के बारे में बताया।

Bihar News-Rajapakar-- On the birthday of class 4 students Utkarsh Kumar and Mannat Kumari in KCI school premises, they were congratulated by presenting a tree in the school premises today.

मौके पर उपस्थित शिक्षकों में शिव शंकर वर्मा, जवाहर राय, गीता मैडम, मिसेज प्रीति, महेंद्र राय आदि शामिल है. विद्यालय के सभी छात्राओं ने भी दोनों बच्चों को जन्मदिन पर शुभकामना दी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स