Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के 44 दिन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा लगाई गई नमामि गंगे प्रदर्शनी में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

रिपोर्ट विजय कुमार

कार्यक्रम में जिला गंगा समिति और नगर निगम ने मिलकर जन जागरूकता संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें नोडल अधिकारी अथर्व राज पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, और आईईसी हेड कृष्णा कुमार , सामुदायिक अधिकारी के पी उपाध्याय उपस्थित रहे ।Mahakumbha Nagar Prayagraj News : A public awareness program was organized at the Namami Gange exhibition organized by the National Clean Ganga Mission on the 44th day of Mahakumbh 2025

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना था। नगर निगम की टीम और स्पीयर हेड लीडर कुलदीप व टीम, गंगा पहरी आदि ने प्रतिभाग किया l नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक किया और नदी में कूड़ा-करकट फेंकने के खिलाफ आवाहन किया। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में सभी को नमामि गंगे के कपड़े के बैग और चाचा चौधरी के कॉमिक्स वितरित किए गए।Mahakumbha Nagar Prayagraj News : A public awareness program was organized at the Namami Gange exhibition organized by the National Clean Ganga Mission on the 44th day of Mahakumbh 2025

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स