संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बेतिया के बाद चनपटिया अंचल अधिकारी रहते हैं हमेशा गायब मिली जानकारी के अनुसार आए हुए फरियादियों से पता चला कि चप्पल घिस गए मगर अंचल अधिकारी से मुलाकात नहीं होती।
कुछ लोगों ने बताया कि वो फरियादियों के साथ मिस बिहेव करते है और लेन देन का बात भी करते है बिना लेन देन का कोई काम नहीं करते। कुछ लोगों ने बताया कि वो अपना एक दलाल भी रखे हुए है जिसका नाम दीपक ऑपरेटर है जो, पूर्व में जालसाजी में जेल भी जा चुका है।