Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News असहाय गरीब और जरूरतमंदों की मदद सर्वश्रेष्ठ मानव धर्म: गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों के लिए के लिए करीब दो हजार कंबलों का वितरण किया। इस मौके पर महापौर श्रीमति सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के प्रत्येक वार्ड जमादार के माध्यम से 40-40 कंबल वार्ड के गरीब असहाय जनों को निःशुल्क देने के लिए उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि असहाय गरीब और जरूरतमंदों की मदद सर्व श्रेष्ठ मानवीय धर्म है।Bihar News Helping the helpless, poor and needy is the best human religion: Garima

इस मौके पर नगर निगम कार्यालय परिसर में पहुंचे विभिन्न वार्डों के दर्जनों असहायों को महापौर के द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में कंबल का वितरण किया गया।इस आयोजन में नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, अन्य नगर पार्षदगण आदि सहभागी रहे।Bihar News Helping the helpless, poor and needy is the best human religion: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स