Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News स्वर्णिम भारत नव निर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

29 दिसंबर को प्रात 11:00बजे पूरे मझौलिया में शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सर्व धर्म पीताओं ने परमात्मा को एक माना झांकी प्रदर्शित किया गया।

Bihar News Golden India New Construction Spiritual Picture Exhibition organized
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संत घाट की शाखा के द्वारा मझौलिया में पंचायत भवन के प्रांगण में तीन दिवसीय 27, 28 और 29 दिसंबर को स्वर्णिम भारत नव निर्माण आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के द्वारा मझौलिया की जनमानस को परमात्मा संदेश से अवगत (परीचय) कराया गया।Bihar News Golden India New Construction Spiritual Picture Exhibition organized

चित्र प्रदर्शनी में आए हुए भाई बहनों को बताया गया कि हम अपने जीवन में परमात्मा के ज्ञान को इंप्लीमेंट कर
🪷 व्यसन से मुक्ति
🪷 सच्चे मन की शांति
🪷 तनाव मुक्त जीवन
🪷 डर ,चिंता, क्रोध अनिद्रा से मुक्ति
🪷 एकाग्रता की शक्ति में वृद्धि
🪷 आपसी संबंधों में मधुरता🪷 संस्कार परिवर्तन इत्यादि
इन्हें प्राप्त कर सकते हैं जो वर्तमान समय हर व्यक्ति के जीवन में जरूरी और महत्वपूर्ण है
कार्यक्रम उपरांत 30 दिसंबर से राजयोग शिविर का भी आयोजन किया गया है जो प्रातः 7:30 से 8:30, 3:30 से 4:30, और संध्या 6 से 7 तीन सत्र चलाए जाएंगे जिसमें आए हुए भाई बहनों को बताया जाएगा कि वर्तमान समय आध्यात्म की भाषा में= मैं कौन हूं, मेरा वास्तविक पिता कौन है, हम सभी मनुष्य आत्माओं का वास्तविक घर कहां है, यह सृष्टि चक्र का वर्ल्ड ड्रामा का राज क्या है, सृष्टि रूपी कल्पवृक्ष के बीच रूप परमात्मा के द्वारा संसार कैसे परिवर्तन होता है और राजयोग मेडिटेशन के द्वारा हमारे जीवन में नकारात्मक संकल्प पर सकारात्मक विजय कैसे प्राप्त करें इसकी बहुत सुंदर विधि सिखाई जाएगी और राजयोग मेडिटेशन की विधि भी सिखाई जाएगी ।

Bihar News Golden India New Construction Spiritual Picture Exhibition organized
इस कार्यक्रम में विद्यालय से जुड़े बी के गौरव भाई, बी के संजय भाई, बी के अनिरुद्ध भाई, बी के पुष्पा बहन, चांदनी बहन, लाली बहन, बबीता बहन, काजल बहन, पूजा बहन अन्य भी भाई बहनों का सहयोग रहा

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स