Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News- ऑल सेंट्स स्कूल में ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: छात्रों की रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अद्भुत प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ मुस्कान सिंह आजाद

ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड में 8 अक्टूबर 2024 को एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्ज ऑफ़ आगरा (अप्सा) के तहत ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस पर्यावरण सम्बंधित पहल में आगरा के 12 जाने माने स्कूलों ने प्रतिभाग किया।

Agra News- 'Best from Waste' fancy dress competition at All Saints School: Amazing display of students' creativity and environmental awareness
कार्यक्रम में अप्सा के गणमान्य पदाधिकारी एवं मान्य सदस्य श्री सुशील गुप्ता (अध्यक्ष), डॉ. जी.एस. राणा (उपाध्यक्ष), डॉ. गिरधर शर्मा (सेक्रेटरी), श्री त्रिलोक सिंह राणा (जॉइंट सेक्रेटरी ), श्री अनीमेष दयाल, कर्नल अपूर्व त्यागी, श्री शिवांजल शर्मा, श्री मनीष गुप्ता, श्रीमती शुभी दयाल, श्रीमती तृप्ति गुप्ता, श्री रवि नरंग, श्री शेखर, और श्री प्रवीण बंसल मौजूद रहे। सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागी बच्चों के शिक्षकों का स्वागत बैज लगाकर किया गया। प्रतिभागियों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें टैग प्रदान किए गए।
इस अवसर पर श्री त्रिलोक सिंह राणा ने कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। छात्रों ने कचरे से बने वस्त्रों को रचनात्मक रूप से डिजाइन किया, जो युवा मनों के प्रयासों को मान्यता देता है कि उन्होंने कचरे को कुछ अद्वितीय और सुंदर में परिवर्तित किया।”

Agra News- 'Best from Waste' fancy dress competition at All Saints School: Amazing display of students' creativity and environmental awareness
जजों के रूप में श्रीमती प्रियंका बत्रा, श्रीमती निधि बेदी, और श्रीमती अनुभा शर्मा ने प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन किया और बच्चों के असाधारण प्रयासों की सराहना की।

प्रतियोगिता में :
प्रथम स्थान – नियति बंसल (सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, पीली पोखर)
द्वितीय स्थान – तनिष्क तोमर ( गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम )
तृतीय स्थान – हिमांशी सोलंकी (सिम्बोज़िया स्कूल)
प्रथम सांत्वना दो स्कूलों के बच्चों ने हासिल किया- चिराग गोयल (सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी, कमला नगर )
और
सानिया नौशाद (सेंट एंड्रूज स्कूल, बरौली अहीर)
द्वितीय सांत्वना – एतिशा सिंह बघेल – कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ।

यह आयोजन छात्रो की अद्वितीय प्रतिभा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करते हुए एक बड़ी सफलता साबित हुआ।

प्रधानाचार्य
ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड , आगराल सेंट्स स्कूल में ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता: छात्रों की रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का अद्भुत प्रदर्शन”

 

 

ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद रोड में 8 अक्टूबर 2024 को एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्ज ऑफ़ आगरा (अप्सा) के तहत ‘बेस्ट फ्रॉम वेस्ट’ थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस पर्यावरण सम्बंधित पहल में आगरा के 12 जाने माने स्कूलों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में अप्सा के गणमान्य पदाधिकारी एवं मान्य सदस्य श्री सुशील गुप्ता (अध्यक्ष), डॉ. जी.एस. राणा (उपाध्यक्ष), डॉ. गिरधर शर्मा (सेक्रेटरी), श्री त्रिलोक सिंह राणा (जॉइंट सेक्रेटरी ), श्री अनीमेष दयाल, कर्नल अपूर्व त्यागी, श्री शिवांजल शर्मा, श्री मनीष गुप्ता, श्रीमती शुभी दयाल, श्रीमती तृप्ति गुप्ता, श्री रवि नरंग, श्री शेखर, और श्री प्रवीण बंसल मौजूद रहे। सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागी बच्चों के शिक्षकों का स्वागत बैज लगाकर किया गया। प्रतिभागियों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें टैग प्रदान किए गए।

Agra News- 'Best from Waste' fancy dress competition at All Saints School: Amazing display of students' creativity and environmental awareness
इस अवसर पर श्री त्रिलोक सिंह राणा ने कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। छात्रों ने कचरे से बने वस्त्रों को रचनात्मक रूप से डिजाइन किया, जो युवा मनों के प्रयासों को मान्यता देता है कि उन्होंने कचरे को कुछ अद्वितीय और सुंदर में परिवर्तित किया।”
जजों के रूप में श्रीमती प्रियंका बत्रा, श्रीमती निधि बेदी, और श्रीमती अनुभा शर्मा ने प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन किया और बच्चों के असाधारण प्रयासों की सराहना की।

प्रतियोगिता में :
प्रथम स्थान – नियति बंसल (सेंट सी.एफ. एंड्रूज स्कूल, पीली पोखर)
द्वितीय स्थान – तनिष्क तोमर ( गायत्री पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम )
तृतीय स्थान – हिमांशी सोलंकी (सिम्बोज़िया स्कूल)
प्रथम सांत्वना दो स्कूलों के बच्चों ने हासिल किया- चिराग गोयल (सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल, कर्मयोगी, कमला नगर )
और सानिया नौशाद (सेंट एंड्रूज स्कूल, बरौली अहीर)
द्वितीय सांत्वना – एतिशा सिंह बघेल – कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ।

यह आयोजन छात्रो की अद्वितीय प्रतिभा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित करते हुए एक बड़ी सफलता साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स