Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : आशा नगर और संत जेवियर स्कूल रोड में महीनों का जल जमाव खत्म करना हमारे लिए चुनौती:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि हजारों की लागत से कच्चा नाला काटकर दर्जनों ह्युम पाइप लगाने के बावजूद आशा नगर और संत जेवियर्स प्लस टू स्कूल रोड में महीनों से जल जमाव की समस्या नगर निगम प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के कनीय अभियंता सुजय सुमन और वार्ड 20 के स्थानीय नगर पार्षद दीपक कुमार को बताया कि करीब 200 मीटर से भी अधिक लंबाई वाली सड़क की स्थिति लो लैंड वाली होने से जल जमाव की समस्या खत्म नहीं हो रही है।

Bihar News: It is a challenge for us to end months of waterlogging in Asha Nagar and Saint Xavier School Road: Garimaश्रीमती सिकारिया अविलंब मोटर पंप से पहले पानी निकालने का निर्देश दिया। इसके बाद लो लैंड वाली सड़क पर चेंबर बनाने की पारित योजना पर अमल करते हुए सड़क पर जल जमाव खत्म करने के स्थाई समाधान के लिए उक्त चेंबर के माध्यम से रोड के पूर्वी किनारे पर बन रहे आरसीसी नाले को सड़क के पश्चिमी छोर पर पूर्व से निर्मित नाले से जोड़ने का निर्देश दिया। स्थल निरीक्षण के बाद महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्थानीय लोगों की परेशानी खत्म करने और सड़क पर जल रोकने के लिए सुगम जल निकासी और नाला निर्माण का काम किया जा रहा है।Bihar News: It is a challenge for us to end months of waterlogging in Asha Nagar and Saint Xavier School Road: Garima

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स