Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज दरिंदों की दरिंदगी से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों में मजा कोहराम

संवाददाता पंकज कुमार 

अम्बेडकर नगर जिले के थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम भभौरा की एक बेटी दरिंदों की दरिंदगी से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दिया परन्तु पीड़ित पिता ने बताया कि पुलिस अपने हिसाब से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया है।

Ambedkar Nagar News: Troubled by the brutality of the brutes, the student committed suicide by hanging herself, causing uproar among the family membersआपको बता दें कि कल दोपहर में 21 वर्षीया छात्रा घर पर फांसी लगाकर जान दे दिया और फांसी लगाने से पूर्व परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई थी जिसमें तीन चार युवकों को गाली गलौज व दरिंदगी करने की बात कही थी और उसके कुछ देर बाद घर में ही फांसी लगाकर जान दे दिया। वहीं अभी माह दिसम्बर 2023 के आखिरी सप्ताह में ग्राम समडीह की एक बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाकर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था। पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0240/24 पंजीकृत कर लिया है जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है और आरोप लगाया गया है कि 16/8/24 को रात में सत्यम उर्फ भोला यादव ग्राम समडीह, हरिश्याम यादव अलाउद्दीनपुर, समीर खान कादीपुर बेटी को बहला फुसलाकर कर सत्यम के घर ले गए और दूसरे दिन 11बजे दोपहर में पचरी विद्यालय जनपद आजमगढ़ दयनीय दशा में छोड़कर चले गए। जानकारी होने पर परिजन उसे घर ले आए जहां युवती ने आत्महत्या कर लिया परिजन आनन फानन में जहांगीरगंज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है जहां वीडीओ ग्राफी एवं डाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Ambedkar Nagar News: Troubled by the brutality of the brutes, the student committed suicide by hanging herself, causing uproar among the family members पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा फिलहाल थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है और शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स