Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news एक युवक एवं महिला को बिजली के खंबे में बांधकर तालिबानी सजा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

एक युवक एवं महिला को बिजली के खंबे में बांधकर तालिबानी सजा देने का मामला प्रकाश में आया है। चनपटिया थाना क्षेत्र में एक युवक और महिला को पोल से बांधकर पिटाई की गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल विडियो चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा गांव का बताया जा रहा है।

Bihar news Taliban punishment to a young man and woman by tying them to an electric pole

चनपटिया के पिपरा गांव में युवक और महिला की बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना रविवार की सुबह की बताई जा रही है हालांकि “” वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हमारा चैनल व पोर्टल नहीं करता है। थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में पता चला हैं। पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है। मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक और महिला को ग्रामीण बिजली के पोल से बांधे हुए हैं और तीन-चार लोग दोनों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। महिला इन लोगों से छोड़ देने की भीख मांग रही है लेकिन पिटाई करने वाले लोग उसकी एक नहीं सुन रहे हैं। वही गांव के कुछ लोग इन दोनों के इर्द-गिर्द खड़े हैं और पिटाई के वक्त तमाशबीन बने हुए हैं। वीडियो में पोल से बंधे महिला के पास उसका एक छोटा बच्चा भी रोता नजर आ रहा है। लेकिन वहां मौजूद लोगों को छोटा बच्चा के रोने पर भी दया नहीं आ रहा है।

Bihar news Taliban punishment to a young man and woman by tying them to an electric pole

बताया जाता है कि महिला शादीशुदा है और उसके तीन पुत्र व एक पुत्री भी है। वही युवक अविवाहित है। महिला के पति दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। ईधर, रविवार की सुबह महिला के घर में गांव वालों ने अंजान युवक को देख लिया। उसे शक हुआ कि इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी शक में आकर गांव वालों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स