Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बेतिया मे “मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट” के द्वारा वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत – अमानुल हक़

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

राज्य के पश्चिम चंपारण ज़िला मे स्थित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा बेतिया में सड़क के किनारे सहित अन्य जगहों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। मौके पर दर्जनाधिक फलदार व छायादार पेड़ लगाये गये। इस अवसर पर मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अधयक्ष डाक्टर अमानुल हक़ ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन अधूरा है। क्योंकि पेड़ पौधे ही हमें आक्सीजन देने के साथ साथ जीवन के कई मोड़ पर मददगार होतें हैं।

Bihar news Tree plantation campaign started by "Mother Tahira Charitable Trust" in Bettiah - Amanul Haq

उन्होंने कहा कि हमलोग अपने दिनचर्या, आदतें और सोच में समझदारी का समावेश करके, छोटे छोटे यत्नों व प्रयत्नों से पर्यावरण में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन लाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। जिस प्रकार से पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब पृथ्वी रहने लायक नहीं रहेगी। इसलिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हम सब यह संकल्प लें कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हम एक पौधा अवश्य लगाएंगे। हम सब मिल कर प्लास्टिक कचरा मुक्त भारत भी बनायेंगे।Bihar news Tree plantation campaign started by "Mother Tahira Charitable Trust" in Bettiah - Amanul Haq

वृक्षारोपण अभियान के तहत लोगों को पेड़ लगाने के लिए भी जागरूक किया गया। मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स