Prayagraj News :किशोर न्याय बोर्ड, राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, राजकीय महिला शरणालय, राजकीय बालग्रह बालिका, राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का किया गया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट विजय कुमार
सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण श्री संजय सिंह के निर्देशन तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री संतोष राय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा किशोर न्याय बोर्ड, राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, राजकीय महिला शरणालय, राजकीय बालग्रह बालिका, राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया।
बाल कल्याण समिति के यहां दिनांक 8.5.2024 को 93 बच्चे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए थे। 18 बच्चों को बाल कल्याण समिति के अधीन रखा गया था। बाल कल्याण समिति से सभी बच्चों को अभिभावक के साथ छोड़ दिया गया और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी बच्चों से व्हाट्सएप पर वार्तालाप करें व उसका रजिस्टर बनाकर छः माह तक उक्त कार्रवाई कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आख्या प्रेषित करे। अन्य संप्रेषण गृह में समस्त चीज सुरक्षित एवं संगठित पाई गई। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज श्री दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।