Bihar News-भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र बचाओ महारेली 3मार्च को पटना के गांधी मैदान मे आयोजित की गई है

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /बिदुपुर । संविधान बचाओ जन विश्वास महा रैली जो 3 मार्च 2024 को महा गठबंधन के आह्वान पर गांधी मैदान पटना में आयोजित है की सफलता के लिए बिदुपुर प्रखंड के सहदुल्लहपुरधबौली पंचायत में सघन रूप से जन संवाद अभियान चलाया ।
जनसंवाद अभियान में भाकपा मालेजिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव, प्रखंड संयोजक विकास कुमार, माले नेता अरविंद ठाकुर, अर्जुन दास, रामचंद्र पासवान, राज बल्लभ राय, मटुकधारी सिंह, उज्जवल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि देव प्रसाद राय, पंचायत के उप सरपंच और मालेनेता डॉ इंद्रजीत सिंह, गुलाबचंद सिंह, विकास कुमार सिंह, सहित अनेक लोग शामिल थे, जनसंबाद अभियान के दौरान जनता को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही भाजपा की सरकार सीबीआई और इडी के जरिए विपक्षी पार्टियों और विपक्ष की सरकारों को और अस्थित करने के लिए अभियान छेर रखा है, अपने कॉर्पोरेट मित्रों के 14 लाख 56 हजार करोड़ रूपया माफ करने वाली मोदी की सरकार किसानों के कर्ज माफ करने के लिए संघर्ष कर रहे किसानों के ऊपर गोलियां चलवा रही है, डब्ल्यू टी ओ और अडानी के दबाव में न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून अपने लिखित वादे के बावजूद नहीं बना रही है बिहार में नीतीश कुमार को मोहरा बनाकर भाजपा ने सत्ता हथिया कर फिर से सामंती सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण प्रदान करना शुरू किया है, जगह-जगह गरीबों के ऊपर हमले बढ़ गया है, यूपी मॉडल बुलडोजर राज बिहार में भी लाने की तैयारी है।
वैशाली जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के निकट चकधनौती में सैकड़ो पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर अधिकारी लोग आ धमके लेकिन जन प्रतिरोध के कारण उन्हें वापस जाना पड़ा, बिहार जनप्रतिरोध जन संघर्ष और लोकतंत्रकी धरती रही है यहां बुलडोजर राज नहीं चल सकता है, गरीबों को बास आवास की जमीन देने, रोजी रोजगार देने विफल भाजपा की सरकार जन दमन के जरिए उनकी आवाज दबाना चाहती है, भोजपुर जिला के अगिआवं से मालेके युवाविधायक और सड़क पर स्कूल आंदोलन के नेता दलितों पिछड़ों के अधिकार के लिए संघर्षरत कामरेड मनोज मंजिल सहित 23 दलित पिछरे नेताओं को झूठा मुकदमा में आजीवन कारावास की सजा देकर उनके सम्मान और विकास की लड़ाई को रोक देने की असफल कोशिश की गई है 3 मार्च को लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ जनविश्वास महा रैली में लाखों की संख्या में जुट कर भाजपा को बिहार से खदेड़ देने का शंखनादकरना है,