Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News-सक्षमता परीक्षा के विरोध में सैंकड़ो नियोजित शिक्षकों ने निकाला जबरदस्त मशाल जुलूस

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।

के के पाठक मुर्दाबाद,नीतीश कुमार होश में आओ,तुगलकी फरमान वापस लो आदि नारों से गूंज उठा हाजीपुर शहर।

हाजीपुर(वैशाली)सैंकड़ो की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा के विरोध में जबरदस्त मशाल जुलूस निकाला।

Bihar News-Hundreds of employed teachers took out a massive torch procession in protest against the competency test.बिहार शिक्षक एकता मंच वैशाली के बैनर तले हाजीपुर शहर स्थित गोपगुट संघ भवन परिसर से सैंकड़ो नियोजित शिक्षकों का कारवां हाथों में मशाल और झंडा,बैनर थामे हुए शहर के गांधी चौक से होते हुए विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर के के पाठक मुर्दाबाद,तानाशाह अफसर वापस जाओ,नीतीश कुमार होश में आओ,सक्षमता परीक्षा को वापस लो,बिना परीक्षा राज्य कर्मी का दर्जा दो,आवाज दो हम एक हैं,जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है आदि नारों से शहर गूंज उठा।Bihar News-Hundreds of employed teachers took out a massive torch procession in protest against the competency test.

वैशाली जिले के हाजीपुर,लालगंज,पटेढी बेलसर,वैशाली,भगवानपुर,गोरौल,महुआ,चेहराकलां,पातेपुर,जन्दाहा,महनार,बिदुपुर,देसरी,सहदेई बुजुर्ग,राघोपुर,राजापाकर प्रखंड से नियोजित शिक्षक,शिक्षिकाओं का कारवां हाजीपुर शहर को एक वक्त के लिए अस्त व्यस्त कर दिया और अपनी चट्टानी एकता का जबरदस्त परिचय दिया।इस अवसर पर नियोजित शिक्षकों ने एक स्वर में कहा की अभी तो यह अंगड़ाई है,13 फरवरी को पटना की धरती पर सबसे बड़ी लड़ाई है।पूरे बिहार से लाखों की संख्या में नियोजित शिक्षकों का जत्था पटना पहुंचेगा।सरकार और तानाशाह अफसर के के पाठक के तुगलकी फरमान का कोई असर नहीं होगा।अब शिक्षक सर पर कफन बांध चुके हैं।अब तक के इतिहास में हाजीपुर का मशाल जुलूस अपने आप में एतिहासिक है।अंत में बिहार शिक्षक एकता मंच वैशाली के संयोजक लालदेव सिंह ने सभी शिक्षकों को मशाल जुलूस को सफल बनाने के लिए कोटि कोटि धन्यावाद दिया।

Bihar News-Hundreds of employed teachers took out a massive torch procession in protest against the competency test.कार्यक्रम में महासंघ गोपगुट के नेता राजेन्द्र राय,जिला अध्यक्ष मनोज राय, उत्पल कांत,नवनीत कुमार,प्रेम शंकर सिंह, दिलीप पासवान,पंकज कुशवाहा,उपेंद्र प्रसाद सिंह,राणा अभय कुमार, ललित दास,वकील राय, योगेंद्र राय,रविंद्र कुमार, प्रकाश कुमार,अमरेश कुमार,रवि रंजन कुमार, राघवेंद्र कुशवाहा अरुण कुमार,संजीव कुमार, मोतीलाल पासवान, अरुण कुमार,दिल शेर,मोहम्मद अकबर अली,मोहम्मद शाहनवाज आता,गीता कुमारी आशा कुमारी, कंचन कुमारी,शोभा कुमारी,अवधेश कुमार, रविंद्र प्रसाद सिंह, अमृता कुमारी,रवि कुमार,निशांत कुमार,गणेश कुमार,सुधीर कुमार,संजय कुमार,मनोज कुमार विमल,
सुधा कुमारी संध्या कुमारी अशोक ठाकुर राजेश ठाकुर,वीरेंद्र कुमार,राजीव कुमार झा के अलावा सैंकड़ो की संख्या में शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स