संवाददाता रणवीर सिंह : बाह थाना क्षेत्र के गांव इमली पुरा गांव निवासी पूरन सिंह पुत्र रामस्वरूप की आठ बीघा गेहूं की इकठ्टे रखे गट्ठरों में लगी आग ।समय शाम सोनवार को आठ बजे की घटना आठ बी घा खेत की फसल जल कर हुई राख।

ग्रामीणों ने फ़ायरविग्रेड को किया फोन लेकिन ग्रामीणों ने अपने अपने घरों से पानी लाकर आग पर पाया काबू सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने की जुटी रही है । जानकारी समाचार लिखने तक नहीं पहुंची फ़ायरविग्रेड।अज्ञात कारणों से रखें गेहूँ में आग लगने से किसान हुआ बेहोश।