Bihar News बगहां में फिरौती हेतु सी एस पी संचालक का अपहरण

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
बड़ी खबर बगहा से आ रही है जहां एक सीएसपी संचालक का अपहरण का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बगहां पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली ओपी के बरवल के रहने वाले राजकुमार सेंट्रल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। बुधवार को घर से बगहा के लिए निकले थे लेकिन देर रात होने के बाद भी घर नहीं लौटे। इसके बाद राजकुमार के एक दोस्त के पास फिरौती के लिए मैसेज आ गया ।
अपराधियों ने राजकुमार के मोबाइल से ही 15 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। वही मामले में पुलिस ने बगहा पटखौली कांड संख्या 783/ 23 दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही पुलिस की विशेष टीम को इस मामले के उद्वेदन में लगाया गया है। अपहरण का मामला सामने आने के बाद से लगातार छापेमारी चल रही है। बगहा के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने अपहरण की पुष्टि की है उन्होंने कहा है कि जल्द मामले का उद्वेदन किया जाएगा।