संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के मुख्यालय स्थित विधायक त्रिभुवनदत्त के आवास पर बहुजन समाज सेवा संगठन (बीoएसo3)के पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य रूप से बी0एस03 के संरक्षक/पूर्व सांसद/विधायक त्रिभुवनदत्त मौजूद रहें ।बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा परिचर्चा हुई।विधायक त्रिभुवनदत्त ने बताया कि आगामी 26नवम्बर को संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। सभी लोगों से अनुरोध है कि संगोष्ठी में शामिल होने का कार्य करें।
आगामी 06दिसम्बर को परम पूज्य भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारी के बावत विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक का संचालन संतोष गौतम ने किया।इस मौके पर बी0एस03 के संयोजक अरविंद कुमार इंजीनियरगण,परमेश्वर,सत्येंद्र आर्य,लालबहादुर प्रभाकर,अविनाश चौधरी राममूरत जयराम गौतम,संजय गौतम,पवन यादव,संजय कुमार,अजय गौतम एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी,संजय गौतम,रामआशीष गौतम आदि मौजूद रहें।