Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayaagraj News :प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से महिला अधिकारी ने डिजिटल म्यूजियम टेंट सिटी हेतु प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया

रिपोर्ट विजय कुमार

प्रयागराज में पर्यटन को बढ़ाने के दृष्टिगत मेला अधिकारी, कुंभ मेला, श्री विजय किरन आनंद ने डिजिटल म्यूजियम एवं टेंट सिटी हेतु प्रस्तावित स्थलों का आज निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली। प्रयागराज में टूरिस्ट सर्किट को और विकसित करने तथा कुंभ की महिमा को दर्शाने के दृष्टिगत डिजिटल म्यूजियम एवं टेंट सिटी बनाई जा रही है इसमें से 50 टेंट की टेंट सिटी वर्ष पर्यंत रहेगी। इसके पश्चात प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालु संगम स्नान तथा अक्षय वट, हनुमान मंदिर एवं पातालपुरी के दर्शन के उपरांत, टेंट सिटी में रहकर एवं डिजिटल म्यूजियम में शहर एवं कुम्भ की महिमा को देख कर यहां की दिव्यता की और बेहतर तरीके से अनुभूति कर सकेंगे।Prayagraj News: With a view to increase tourism in Prayagraj, the female officer inspected the proposed sites for Digital Museum Tent City.

पर्यटन को बढ़ाने के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में रिक्रिएशन एक्टिविटीज (जिनके अंतर्गत वॉटर स्पोर्ट्स की व्यवस्था करने), फूड वॉक (जिसके माध्यम से फूड ज़ोन विकसित करने), प्रमुख मंदिरों तक जाने का एक सर्किट ( जिसके अंतर्गत द्वादश माधव, अन्य प्रमुख मंदिरों एवं आश्रमों तक जाने हेतु विशेष व्यवस्था करने) तथा त्रिवेणी पुष्प का जीणोद्धार, ( जिसके उपरांत वह पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन जाएगा), की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी क्रम में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के चित्रकूट, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर एवं कौशांबी जाने के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है जिसके अंतर्गत सभी मार्गो को बेहतर बनाते हुए इन मार्गों की परिवहन व्यवस्था को और सुधारा जाएगा।Prayagraj News: With a view to increase tourism in Prayagraj, the female officer inspected the proposed sites for Digital Museum Tent City.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स