Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News चार दिन बाद भी बैंक डकैती कांड का कोई सुराग नहीं

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

फिन केयर फाइनेंस बैंक नरकटियागंज डकैती कांड में घटना के चार दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Bihar News चार दिन बाद भी बैंक डकैती कांड का कोई सुराग नहींहालांकि पुलिस लगातार हवा में हाथ पैर मार रही है । बताते चले की 12 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे बैंक में लुटेरे में हमला कर 877000 लूट लिया और भाग निकले। इस मामले में पूछे जाने पर कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ नहीं बताने से कतरा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस का अब एकमात्र काम वाहन चेकिंग और शराब चेकिंग ही रह गया है। अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की कोई रुचि नहीं रह गई है।Bihar News चार दिन बाद भी बैंक डकैती कांड का कोई सुराग नहीं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स