संवाददाता गुलाबचंद गौतम : विकासखंड मांधाता के ग्रामसभा उडी के डीह मे रामजस, रमेश बहादुर के घर में लगी आग से दो जानवर और एक बाइक सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया ,वहीं गांव

वालों ने आग लगते ही दमकल और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, लेकिन फोन लगा नहीं, उस विकट परिस्थिति में गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा, लेकिन जलती आग

पर गांव वालों का प्रयास असफल दिखाई दिया ,उसमें आग बुझने के बाद देखा गया तो ज्यादा से ज्यादा सामान जलकर राख हो गया, इस तरह इस स्थिति में मौके पर दमकल के मौजूद न होने के कारण हुआ भारी नुकसान ,कोरोना महामारी के चलते इस परिस्थिति में रामजस रमेश बहादुर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, शासन प्रशासन के इस लापरवाही से गांव की जनता में भारी आक्रोश ।

रमेश सरोज पुत्र हीरा लाल, राम जस सरोज पुत्र राम निहोर, राम बहादुर सरोज पुत्र राम निहोर, अमर बहादुर सरोज पुत्र राम निहोर, धर्मेन्द सरोज पुत्र राम निहोर ,ग्राम सभा उडीडीह, मानधाता ,प्रतापगढ में भीषण आग लगने से पूरी गृहस्थी जल कर राख हो गयी ।