संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात्रि चोरों ने अवहर शेख चौक स्थित पासवान चौक के पास Himself इंडिकैश एटीएम को गैस कटर से काटकर₹274000 चोरी कर लिया

सूत्रों के अनुसार चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है बताते हैं इन दिनों मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है
