आशीष कुमार : इटावा बलरई थाना क्षेत्र मे थाना अध्य्क्ष देवेश शुक्ल ने मास्क बांटे, देश मे वैश्विक स्तर पर घातक रूप से चल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार के आदेशानुसार डी एम महोदय के जारी नोटिस पर अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने व कोरोना से बचाव के लिए भले ही थानाध्यक्ष देवेश शुक्ला ने थाना थाना क्षेत्र के गौरा जाखड़ गांव में जाकर बुजुर्गों और असहाय गरीबों को मास्क वितरित किए ।

उन्हें कोरोना से कैसे बचाव करें इसके लिए जागरूक निर्देश भी दिए थाना अध्य्क्ष जी ने मास्क अपने थेन के सहयोगी द्वारा स्वत ही निर्मित करवाये है, ग्रामीणों को करुणा से बचाव के लिए घर-घर जाकर जागरूक किया