Etawah News: Bharat Vikas Parishad Tulsi celebrated the annual family meeting program with enthusiasm.
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: भारत विकास परिषद इटावा तुलसी का वार्षिक परिवार मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ वृंदावन गार्डन में मनाया गया। यह आयोजन तुलसी की सदस्य नीतू भदौरिया के आवास स्थित वृंदावन गार्डन मे गोपाल जी के मंदिर के सम्मुख सुंदरकांड पाठ के साथ प्रारम्भ हुआ।
इस आयोजन को रोचक बनाने के लिए उपस्थिति सदस्यों ने परिजनों के साथ मिलकर भजन भक्तिमय गीतों, चौपाई व छंदों की अंताक्षरी का भी आयोजन किया । संगीत शिक्षिका करुणा बंसल ने कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना तो शुची पांडे ने रात श्याम सपने में आए भजन को अपने मधुर कंठ से गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा रचित जन जन की आस्था की केंद्र बिंदु रामचरितमानस की चौपाईयो के मध्य नीलिमा चौधरी ने अन्य लोगों के सहयोग से दोहे एवं छंद रसपूर्ण अंदाज मे गाये जिस पर उपस्थित मातृशक्ति ने बारी-बारी से प्रभु के सम्मुख सुंदर नृत्य भी किया । सभी लोगों ने मिलकर देर तक चले इस आयोजन के उपरांत प्रसाद वितरण किया । चन्द्रमुखी दुबे, राम नारायण वर्मा, डॉ अनुराग, अनीता सिंह एवं दिनेश कुमारी आदि इस आयोजन के समय बाहर होने के कारण ऑनलाइन जुड़कर आनंदित हुए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अंजू चौधरी, सचिव नीलिमा चौधरी, कोषाध्यक्ष मंजू सिंह, प्रीतम खन्ना, अंजू सिंह अल्पी वर्मा, दीप्ति मित्तल, शमीम बेगम, रचना, अशोक अग्निहोत्री, बीनू भदौरिया, पंकज कुमार सिंह चौहान, प्रशांत कुमार सिंह, सपना सिंह, सरोज सिंह, सावित्री देवी, विभा सिंह, रागिनी भदौरिया, मनोरमा सिंह एवं सांवली सिंह सहित अन्य सभी तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा ।
