Bihar news बलथर थाना की खूनी मधुमक्खी पुलिस को बचाने के लिए है – पप्पू यादव

संवाददाता-मोहन सिह बेतिया
किस कानून के तहत महिलाओं से अभद्र व्यवहार और उनके घरों को लूटा जा रहा है – पप्पू यादव
बलथर प्रकरण की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग
मृतक के परिजनों को बीस बीस लाख मुआवजा एवं एक एक को सरकारी नौकरी दें सरकार
बलथर थाना में डीजे संचालक आर्यानगर निवासी अनिरुद्ध यादव की मौत पुलिस हिरासत में मधुमक्खी के काटने से नहीं हुई थी। उसकी हत्या पीट-पीट कर की गई है। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने कही। बलथर थाना क्षेत्र से पीड़ित परिवार से मिलकर लौटने के बाद जाप के जिला कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा। आगे उन्होंने कहा कि बलथर थाना परिसर में पिछले चार वर्षों से दर्जनों मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ है लेकिन इस दौरान कभी भी मधुमक्खियों ने ना किसी को काटा और ना किसी की मौत हुई। आज मैं अपने काफिले के साथ गया था, लेकिन मधुमक्खियों ने किसी को भी नहीं काटा। इस मामले में बेतिया पुलिस अधीक्षक मात्र करीब 3 मिनट का चापाकल के पास का सीसीटीवी फुटेज मीडिया को सार्वजनिक कर रहे हैं उसके आगे व पीछे का एक घंटा का विडियो फुटेज भी क्यों नहीं प्रस्तुत कर रहे हैं जबकि सीसीटीवी कैमरा थाना के हर एंगल से लगा हुआ है।
पप्पू यादव ने कहा कि पुलिस हवलदार की हत्या कैसे हुई और किस परिस्थिति में हुई यह भी एक जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि थाना में आग किसने लगाई? उग्र ग्रामीण या पुलिस?? यह भी एक जांच का विषय है। किस कानून के तहत पिछले तीन दिनों से रात में बलथर और आर्या नगर गांव में पुलिस द्वारा एक एक घर को लूटा गया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जबकि उस गांव में एक भी पुरूष नहीं है सभी गांव छोड़ कर भाग चुके हैं। इस लूटपाट के क्रम में पुलवामा के शहीद शिवाजी कुमार के बूढ़े मां बाप और विधवा को भी नहीं बख्शा गया। जो अत्यंत शर्मनाक बात है। वहीं महिलाओं को नंगा कर बेरहमी से पिटाई कर पैसा जेवर भी लूट लिया गया है। यहाँ के एसपी व डीआईजी बताए कि किस कानून के तहत रात में 9 बजे के बाद घरों में घुसकर लूटपाट व आतंक मचाया जा रहा है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त किसी न्यायाधीश से जांच कराने का मांग किया है। उन्होंने कहा कि जबतक बलथर कांड में न्याय नहीं मिलेगा तब तक मेरा आंदोलन पूरे बिहार में जारी रहेगा। पप्पू यादव ने अनिरुद्ध यादव एवं हवलदार रामजतन राय के परिजनों को बीस बीस लाख मुआवजा एवं एक एक को नौकरी देने की बिहार सरकार से पुरजोर मांग किया है।
उन्होंने यहां के कुछ तथाकथित गोदी मीडिया पर तंज कसते हुए आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि कुछ भी तो न्याय किजिए। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में बालू एवं शराब माफियाओं, भूमि माफियाओं एवं गुंडों का राज है। लालू यादव में जंगल राज था पर नीतीश में दलाल राज कायम है। जाप नेता ने कहा कि बिहार सरकार बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों रूपया पानी में बहा रही है यह जानते हुए भी कि बिहार एक गरीब प्रदेश है। उस पैसे से बिहार का विकास भी किया जा सकता है। पिछले तीन दिनों में जहरीली शराब से प्रदेश में 46 लोगों की मौत हुई है।
पप्पू यादव ने बलथर कांड के पीड़ितों से मिलने और मामले की सत्यता से अवगत होने के बाद मृतक अनिरुद्ध यादव के पुत्री के विवाह हेतु 2 लाख रूपया और दोनों लड़कों के पढ़ाई के लिए तत्काल 20 हजार का चेक और आजीवन पढ़ाई का खर्चा उठाने का भी आश्वासन दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने मृत हवलदार रामजतन राय के परिजनों को भी 50 हजार का चेक दिया है।