जनपद प्रतापगढ़ में विश्ववनाथगंज विधानसभा के विधायक डा. आर के वर्मा हुए कई वार्षिक उत्सव में शामिल
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 15-02-2020 को कई वार्षिकोत्सव में शामिल हुए विश्ववनाथगंज विधानसभा के विधायक डा. आर के वर्मा।
मानधाता महावीर शिक्षा निकेतन बलिकरन गंज तथा माॅडल प्राइमरी स्कूल मानधाता के वार्षिकोत्सव समारोह में छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात विकास गीत “हरे-भरे बाग जहां बरगद की छांव, से भइया अइसन असइ हमारा गांव” गीत को नेहा साहू हांनहीं धुरिया, आंचल गौतम तथा प्रर्यावरण गीत संगीता यादव, महजबी फरहीन, अंशू प्रजापति ने गाकर जनसमूह को मोहित कर लिया। इसके अलावा
बसंत गीत,दहेज गीत, राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर श्रीराम शरण जायसवाल, अरुण प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, अजय कछवाह, अरुण कुमार यादव,प्रक्रिया द्विवेदी, हरिकेश चौहान, उग्रसेन सिंह, एपी सिंह, राम अभिलाष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
आज ही मान्धाता के माॅडल प्राइमरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। की सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर प्रमुख अजय सिंह, वीके शुक्ला,वीरेंद्र यादव, अर्जुन मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह,लाल जी पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, राकेश सिंह,डा संदीप सक्सेना, नवीन सिंह, विश्वनाथ, संजय पांडेय, कलावती शुक्ला, अखिलेश पांडेय,जय प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।