Etawah News: Shivpal reached to mourn the death of bullion businessman
आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर में स्वर्गीय सर्राफा व्यवसायी व मुलायम सिंह के साथी रहे यतीन्द्र पुरवार सर्राफ के घर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। बताते चले मुलायम सिंह यादव के संग साथी यतीन्द्र सर्राफ का निधन हो गया था।
शिवपाल सिंह ने भावविह्वल हो स्वर्गीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय जीवन भर समाजवादी पार्टी के समर्थक होने के साथ नेता जी मुलायम सिंह के संगी रहे। वह समाजसेवी होने के साथ 2 लोगों की निस्वार्थ सेवा करते थे। उन्होंने हिन्दू विद्यालय जैसी नगर की शैक्षिक संस्था के प्रबंधक के रूप में स्कूल को ऊंचाई पर पहुंचाया।
उन्होंने उनके पुत्र श्रवण गुप्ता, अश्वनी गुप्ता व पौत्र सुमंत गुप्ता, शोभित गुप्ता से स्वर्गीय की यादें साझा कीं। इस अवसर उनके संग वरिष्ठ नेता महावीर सिंह यादव, प्रो ब्रजेश यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।