Etawah News: 21st Basant Mahotsav begins at Khatka Baba's hut
आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: नगर में 21 वें बसंत महोत्सव की शुरुआत खटखटा बाबा की कुटिया पर श्रीराम कथा से होगी। यह जानकारी देते हुए कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज ने बताया कि आज 25 जनवरी दिन मंगलवार को कलश यात्रा से शुरू होने वाली इस श्रीराम कथा का शुभारंभ 26 जनवरी दिन बुधवार से होगा जिसका समापन 3 फरवरी दिन गुरुवार को सांय 6 बजे किया जाएगा इस हेतु लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
प्रतिदिन दोपहर 2 से सांय 6 बजे तक होने वाली इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा के बाद 11 वें दिन 5 फरवरी दिन शनिवार बसंत पंचमी को विशाल भंडारे का आयोजन होगा जिसमें तीन हजार से अधिक साधु-संतों के अलावा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के करीब 30 हजार श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
महंत मोहन गिरी ने यह भी बताया कि कलश यात्रा खटखटा बाबा की कुटिया से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से वापस लौटेगी जिसमें करीब 3 घंटे का समय लगेगा और करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय होगी। उन्होंने धर्म प्रेमियों से मास्क प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विशाल पंडाल में सुप्रसिद्ध कथावाचक श्री श्री 1008 कोकिल पुष्प जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा श्रवण कर जीवन धन्य करने की अपील की है।