Meerut News: Lok Janshakti Party raised the issue regarding unemployment, education, etc.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सुशील वर्मा को 48 शहर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया। उन्होंने अपने मुद्दों के आधार पर जैसे कि बेरोजगारी का मुद्दा शिक्षा का मुद्दा राशन का मुद्दा गरीब बहन बेटियों के विवाह का मुद्दा कानून व्यवस्था का मुद्दा बिजली विभाग का मुद्दा और क्षेत्रों में मनमानी कर रहे डेयरी संचालकों का मुद्दा व्यापारियों के उत्पीड़न का मुद्दा स्वर्ण समाज की अनदेखी का मुद्दा बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जो सुशील वर्मा जी ने उठाने का संकल्प लिया है। जन जन के नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी ने दलितों का पिछड़ों का कुचलो का अल्पसंख्यक का या बाबा साहब का चित्र संसद में लगवाने का रेलवे में कुलियों का कोयला खदान में मजदूरों की लड़ाई को दमखम से लडने का कार्य किया।
आज उसी विचार धारा को आगे बढाने का काम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी कर रहे हैं। धर्म न जात करे सब की बात के उद्देश्य को लेकर स्वर्गीय राम विलास पास जी की विचार धारा से प्रभावित होकर व उनके सपने को साकार करने के लिए मै सुशील वर्मा इस लोकतंत्र के पर्व में भाग ले रहा हूँ। इस सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न स्वर्ण समाज की अनदेखी और कोविड काल में शिक्षा के बारे में आज तक कोई भी बात नहीं की गई तो सभी क्षेत्रवासियों से अपील करता हूं सभी लोग मेरा सहयोग करें और मुझे आगे बढ़ाने का कार्य करें जिससे मैं आपके साथ हो रहे अन्याय की भरपाई कर सकूं और आपकी बात को विधानसभा में उठाने का कार्य कर सकूं। धन्यवाद सुशील वर्मा 48 शहर विधानसभा प्रत्याशी मेरठ।