Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

के.वी.सी.एल.(कल्पतरु) चिट फण्ड कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा के कचहरी परिसर में वट वृक्ष के नीचे आज दिनांक 12/02/2020 से 4 दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें धरने की अगुवाई कर रहे डॉ सत्यप्रिय मानव ने बताया कि वे सभी रियल स्टेट

के.बी.सी.एल.(कल्पतरु कंपनी) में एजेंट/निवेशक/अभिकर्ता थे जिनके द्वारा कंपनी को भारी संख्य में बीमा पॉलिसी करवाई गई थी जिनमें सभी पालिसी की कुल जमा धनराशि करीब 2 करोड़ से ज्यादा है जिसको लेकर कंपनी तथा कंपनी का मालिक अब फरार है।,

कंपनी के मालिक जय किशन राणा के खिलाफ इन्होंने मुकदमा भी दर्ज करवाया जिसमे प्रशासन की लापरवाही दिखाई दी और उन्हें कोई प्रतिफल नही मिला जिस कारण अब ये एजेंट/अभिकर्ता 4-दिवसीय धरने पर बैठे है ओर इनकी अगुवाई कर रहे डॉ सत्यप्रिय मानव तथा सभी अभिकर्ताओं की मांग है कि उनके द्वारा जमा करवाई गई बीमा की धनराशी बापस मिले तथा कंपनी के मालिक जय किशन राणा को जेल भेजा जाए ये सभी उनकी 45 सूत्री मांग पत्र में शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
जनवाद टाइम्स